Donald trump हुए कोरोना पॉजिटिव, Modi ने ट्वीट की जल्द ठीक होने की कामन
देश-दुनिया में कई बड़े सेलब्रिटी और राजनेता आजकल कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। अब इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का भी नाम सम्मिलित हो गया हैं इसकी जानकारी ट्वीटर पर स्वयं ट्रंप ने दी। आपको बता दें कि इससे पहले ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं। हिक्स ने बुधवार की रैली में राष्ट्रपति के साथ यात्रा की थी।

इसी कारण ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ने एहतियातन खुद को क्वारंटीन कर लिया था और अपनी कोरोना जांच कराई थी। जिसका परिणाम पॉजिटिव आया है।

निजी सलाहकार के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी खुद राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी थी। 31 साल की हिक्स कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली राष्ट्रपति की निकटतम सहयोगी हैं। उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रपति के साथ एयरफोर्स वन से यात्रा की थी।